माँ

Published by Bhrigunath chaurasia

I am a seeker, who wants to travel the world. I love to read and am helpless to write. I want to write about the masses, the mango man in an easy and understandable way.

August 14, 2020

बस मैं चला जाऊंगा,
अब तुम जाओ,
थक जाओगी,
एक टिकट तुम्हारी कटा लूं,
साथ ही चले चलो,

‘नही तुम जाओ’
मैं जा रही वापस(घर)….

चार कदम चलना,
और पीछे मुड़-मुड़ कर देखना,
कैसे भुलाया जायगा उसका मुड़कर देखना,

हर बार यही होता है,
हर बार बिछड़ने का गम,
मिलने की खुशी से जीत जाता है,
पर माँ हर बार सड़क तक छोड़ने आती है,
फिर वापसी में इन सकरी गलियों में कही खो जाती है।

Recently Published:

जंगल का फूल

पौधे और झाड़ियां तो बगिया की शान हैं,
पर फूलों में ही रहती, बगिया की जान है।

read more

ख़ूबसूरत मोड़

ये भूली बिसरी बातें और यादें उस सफ़र की थी
था मुनफ़रिद मैं राह पर, न चाह मुस्तक़र की थी

read more

نظم

مختصر کہانی جسکےمختلف جہات
کچھ حسین یادیں ،اک حسین واردات

read more

0 Comments

%d bloggers like this: