बंधनों के उस पार भी एक जीवन है,
यहाँ- वहां,
इधर-उधर,
ये सारा संसार ही एक जीवन है।
और जहां जहाँ
जीवन हैं,
वहां वहां मृत्यु है।
जिंदगी जीवन और मृत्यु के बीच का समय है,
सब इसको अपने-अपने
चश्मे से देखते हैं,
कुछ के लिए,
जंग है,संघर्ष है,दर्द है,प्यार है,जुआ है
सच तो ये है,
इनमें से कोई एक भी जीवन नहीं,
ये सब जिंदगी के बिखरे हुए ,
टुकड़े है ।
0 Comments