ख्वाबों में जीवनसाथी

Published by Alok Mishra

Young Poet Alok Mishra at 18 years of age is pursuing his undergraduate degree in political science from Kanpur University.

August 14, 2020

तुम्हारी चुप्पी पढ़ लूंगा मैं
घनघोर अंधेरी रातों में
रख देना तुम हाथ को अपने
धीरे से मेरे हाथों में

बिजली चमके दूर कहीं तो
तुम साहस की साँसे भर लेना,
संग बैठना साथ मेरे
थोड़ा हँसकर बातें कर लेना।
जल्द सवेरा होगा
काले बादल छँट जाएंगे,
नभ में पंछी घूमेंगे
और प्यार का गीत सुनायेंगे।

Recently Published:

जंगल का फूल

पौधे और झाड़ियां तो बगिया की शान हैं,
पर फूलों में ही रहती, बगिया की जान है।

read more

ख़ूबसूरत मोड़

ये भूली बिसरी बातें और यादें उस सफ़र की थी
था मुनफ़रिद मैं राह पर, न चाह मुस्तक़र की थी

read more

نظم

مختصر کہانی جسکےمختلف جہات
کچھ حسین یادیں ،اک حسین واردات

read more

0 Comments

%d bloggers like this: