शर्म से निकले बगैर
औरत घर से नही निकल सकती
जरूरी नही चाँद को सभी अदब से देखें
कुछ आँखें घूरने के लिये होती है
नश्तर की चुभन से यूँ ही नही निकला जायेगा
बहुत जरूरी है अब
बख़्तरबंद के बिना
आग उगलती आँखों में
शालीन मौन के साथ
बेखौफ घर से निकलना
हर हाल में दो दो हाथ वास्ते
जंगल का फूल
पौधे और झाड़ियां तो बगिया की शान हैं,
पर फूलों में ही रहती, बगिया की जान है।
0 Comments