नारी

Published by Surinder Kaur

Ms. Surinder Kaur is a teacher by profession and multilingual writer by passion. Her work has been compiled in two books "विरह के रंग" and ਕਾਵਿ ਲਕੀਰਾਂ in Hindi and Punjabi respectively.

December 16, 2020

मुझे मेरी उङान ढूँढने दो।
खोई हुई पहचान ढूँढने दो।

आवाज़ दबाई गई मेरी,
कहा गया है ये मुझको,
सुनेगा न कोई तुझ को,
पहुँचे जो हर कान तक
मुझको वो अज़ान ढूँढने दो।
खोई हुई पहचान ढूँढने दो।

बता के मुझे फूल सी,
मसला,कुचला गया,
ठोकर दे जो सब को
मुझे वो पाषाण ढूँढने दो।
खोई हुई पहचान ढूँढने दो।

मर्दो को जन्मा मैने,
जग ये जानता है,
न कहे जो मुझको दासी
वो भगवान ढूँढने दो।
खोई हुई पहचान ढूँढने दो।

लाज क्यू मेरा गहना,
क्यू मुझको ही सहना,
पंख फैला कर उङ जाऊ
ऐसा खुला आसमान ढूँढने दो।
खोई हुई पहचान ढूँढने दो।

Recently Published:

जंगल का फूल

पौधे और झाड़ियां तो बगिया की शान हैं,
पर फूलों में ही रहती, बगिया की जान है।

read more

ख़ूबसूरत मोड़

ये भूली बिसरी बातें और यादें उस सफ़र की थी
था मुनफ़रिद मैं राह पर, न चाह मुस्तक़र की थी

read more

نظم

مختصر کہانی جسکےمختلف جہات
کچھ حسین یادیں ،اک حسین واردات

read more

0 Comments

%d bloggers like this: