by Poonam Rajput | Dec 14, 2020 | Hindi, Poetry, Poonam Rajput
महाभारत का युद्ध हो चुका द्वारका नगरी बस चुकी है सैकड़ों रमणियों को वर चुके कृष्ण अब लौट रहे हैं बृज की और मस्तक में राधा की भोली छवि उभरती है अश्रुपूरित नयनों से उसी कदम्ब के नीचे बाट जोहती होगी जहां मैं उसे बिलखता छोड़ आया था इतने वर्षों के वियोग की क्षमा मांग लूंगा...
by Poonam Rajput | Sep 24, 2020 | Hindi, Poetry, Poonam Rajput
वो तस्वीर देखी है?जिसमे किसी समंदर किनारेएक पुरानी सी बेंच परएक वृद्ध जोड़ा बैठा हुआउठती गिरती लहरों को देखतेहुएपंछियों के शोर को सुनतेहुएभीगी रेत पे पाँव गड़ोये हुएताज़ी हवा को कमजोर पड़तीसाँसों में भरते हुएएक दूसरे को देखकरमुस्कुराता हैउन आखों में अब शिकवेशिकायतें...