सीढ़ी

मुझे एक सीढ़ी की तलाश हैसीढ़ी दीवार परचढ़ने के लिए नहींबल्कि नींव में उतरने के लिएमैं किले को जीतना नहींउसे ध्वस्त कर देना चाहता...

दरार

ख़त्म हुआ ईंटों के जोड़ का तनावप्लास्टर पर उभर आई हल्की-सी मुस्कानदौड़ी-दौड़ी चीटियाँ ले आईं अपना अन्न-जलफूटने लगे अंकुरजहाँ था तनाव वहाँहोने लगा उत्सवहँसीहँसी हँसते-हँसते दोहरी हुई जाती है...

उसे ले गए

अरे कोई देखोमेरे आंगन में कट करगिरा मेरा नीमगिरा मेरी सखियों का झूलनाबेटे का पलना गिरागिरी उसकी चिडि़यांदेखो उड़ा उनका शोरदेखो एक घोंसला गिरा-देखो वे आरा ले आए ले आए कुल्हाड़ीऔर रस्सा ले आएउसे बांधनेदेखो कैसे काँपी उसकी छायाउसकी पत्तियों की छायाजिनसे घाव मैने पूरेदेखो...

अच्छे बच्चे

कुछ बच्चे बहुत अच्छे होते हैंवे गेंद और ग़ुब्बारे नहीं मांगतेमिठाई नहीं मांगते ज़िद नहीं करतेऔर मचलते तो हैं ही नहीं बड़ों का कहना मानते हैंवे छोटों का भी कहना मानते हैंइतने अच्छे होते हैं इतने अच्छे बच्चों की तलाश में रहते हैं हमऔर मिलते हीउन्हें ले आते हैं...