Aazim Gurvinder Singh Kohli

कवि, लेखक

His Story

आज़िम गुरविंदर सिंह कोहली एक प्रसिद्ध भारतीय लेखक और कवि हैं। वह उर्दू सलाहकार बोर्ड साहित्य अकादमी के भूतपूर्व सदस्य हैं और उन्हें उर्दू अकादमी दिल्ली, उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश और पंजाबी साहित्यिक और सांस्कृतिक एसोसिएशन दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया है।

उनके उल्लेखनीय कार्यों में शामिल हैं

1. आगाज़ (उर्दू)
2. तरोपे (पंजाबी)

उनकी पुस्तक आगाज़ का अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है।

Notable Work

ग़ज़ल

पासे बह के रोणा की
दिल दे ढायां होणा की

read more

…दोस्तो

हर तलब मेरी वो सुनता देखता है दोस्तो
साथ मेरे हर नफ़स मेरा ख़ुदा है दोस्तो

read more

Best Sellers

Aaghaaz

Tarope

{

देख कर लोग ख़ुश नहीं रहते,    
चाक दामन के मत सिया कीजे…
बात सुन लीजिए ज़माने की ,      
दिल में आये वही किया कीजे…  

– Aazim Kohli